Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 23 October 2018 Day 37 highlight: रोमिल चौधरी ने कहा- दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत की जोड़ी बिग बॉस सीजन 11 की विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की जोड़ी है

Bigg Boss 12 23 October 2018 Day 37 highlight: रोमिल चौधरी ने कहा- दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत की जोड़ी बिग बॉस सीजन 11 की विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की जोड़ी है

Bigg Boss 12 23 October 2018 Day 37 highlight: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज काफी मसाला देखने को मिला है. आज के शो में काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल बिग बॉस ने घर वालों को लग्जरी बजट टास्क दिया है इस टास्क के अनुसार बिग बॉस हाउस को एक पोल्ट्री फार्म में बदल दिया गया है. इस टास्क के दौरान घरवालों को अपने पास अंडे जमा करने होंगे साथ ही अन्य घरवालो के अंडे को नष्ट करना है, जिसके बाद अंत में अंडा होगा वह कप्तानी बन जाएगा.

Bigg Boss 12 23 October 2018 Day 37 highlight: romil Chaudhary said The pair of Deepika Kakkar and Sreesanth is a pair of Vikas Gupta and Shilpa Shinde of Big Boss Season 11
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2018 22:27:22 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 23 October 2018 Day 37 highlight: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज के एपिसोड में, बिग बॉस ने एक नया लक्जरी बजट कार्य पेश किया है. इस बीबी पोल्ट्री फार्म टास्क को दौरान बिग बॉस हाउस को एक पोल्ट्री फार्म में बदल दिया गया है. यह लक्जरी बजट टास्क इस वीक के कैप्टन टास्क में असर डालेगा. कार्य के दौरान, घर के लोगों को अंडे अपने पास रखना है. बदले में, वे कप्तान की दौड़ में बने रहने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी के अंडे नष्ट कर सकते है. अंत में जिसके पास अंडा होगा वह घर का नया कैप्टन होगा.

करणवीर बोहरा, शिवशीश और दीपक ठाकुर के साथ श्रीसंत टास्क पर चर्चा कर रहे होते है. इसी बीच दीपक ने श्रीसंत को मध्य उंगली दिखाने का आरोप लगाया और जिसके लिए श्रीसंत कहते हैं कि वह जो कुछ भी वह घर में करना चाहता है वह करेगा. इसके तुरंत बाद, मेघा ने अपना सुझाव देना शुरू कर दिया और कहा कि दीपक एक कमजोर है, जबकि श्रीसंत एक रोता हुआ बच्चा है.

बिग बॉस घर में मेघा दीपिका और श्रीसंत के बारे में बात करते हुए बतात है कि दोनों को अपना खेल मजबूत करना होगा. मेघा ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे के प्रति वफादार हैं. इस बात रोमिल कहते है कि दीपिका और श्रीसंत पिछले सीजन के विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की जोड़ी की तरह है.

बिग बॉस का टास्क शुरु होते ही सबा दीपिका का अंडा चुरा लेती है. जिसके दीपिका काफी परेशान हो जाती है जिसके बाद सबा और दीपिका के बीच काफी लड़ाई होती है. दीपिका की लड़ाई के बाद श्रीसंत उन्हें समझाते है. वहीं जसलीन सबा का साथ देती है और बोलती है सबा ने नियम के अनुसार ये सब किया है.

https://youtu.be/aO-6RLrfJoU

sunny leone meets Kaleen Bhaiya: सनी लियोनी कलीन भईया से मिलकर हुईं खुश

Alia Bhatt photo: जैकेट और लोफर पैंट में जचीं आलिया भट्ट, फैंस ने किया एयरपोर्ट पर स्पॉट

Tags