बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस मेकर शो को दमदार बनाने के लिए पहले ही दिन से घर में टास्क दे रहे है. दर्शको को बांधे रखने के लिए रोडीज फेम सुरभि राणा की एंट्री कराई, जिसके बाद सुरभि ने घर में आते ही लड़ाई करनी शुरु कर दी थी. जिसके बाद सुरभि और करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई हुई वहीं अनूप जलोटा सीक्रेट रुम में बैठकर घर की सारी गतिविधिया देख रहे है. दरअसल उनके जाने के बाद वह जसलीन का बदला हुआ रुप देखेंगे जिसके बाद वह काफी हैरान हो जाते है.
अनूप जलोटा के जाने के बाद से जसलीन काफी खुश नजर आ रही होती है जो कि अनूप जी को बिलकुल भी पसंद नही आता है. वहीं जसलीन लंच टेबल पर शिवाशीष के साथ काफी बातचीत चल रही है. शिवाशीष के साथ जसलीन का उठना बैठना अनूप जलोटा को बिलकुल पंसद नहीं आ रहा है. वहीं जसलीन इस बात से बेखबर है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड अनूप जलोटा उनकी सारी गतिविधियो पर ध्यान रख रहे है.
वहीं शिवाशीष जसलीन को खाना खिलाते हुए नजर आएंगे, जिसके बाद अनूप जलोटा काफी परेशान हो जाते है. वहीं रात को जसलीन शीवाशीष को बताती है कि वह शो से बाहर आने के बाद अपने अनूप जी के रिश्ते के बारे में बताउगी.
बॉबी गाने पर झूमकर नाची डिंपल कपाड़िया, दामाद अक्षय कुमार ने बनाया वीडियो
https://youtu.be/-Dmjd1AMIAc