Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 19 October 2018 Day 32 highlight: सुरभि राणा और जसलीन मथारु में हुई जमकर लड़ाई

Bigg Boss 12 19 October 2018 Day 32 highlight: सुरभि राणा और जसलीन मथारु में हुई जमकर लड़ाई

Bigg Boss 12 19 October 2018 Day 32 highlight: बिग बॉस का घर में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है. बिग बॉस का घर कभी शांत तो कभी अशांत हो जाता है. घर में घरवाले हंसते मस्ती करते है तो अगले पल ही आपस में लड़ पड़ते है. आज के शो के में भी काफी हंगामा देखने को मिला है. पहले तो शो में कटेंस्टेंट एक दूसरे के राज सामने आने पर काफी मस्ती कर रहे थे वहीं दूसरे पल सुरभि ने घर में की लड़ाई.

Bigg Boss 12 Day 33 Highlights: Surbhi rana fight with Jasleen Matharu
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2018 22:39:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 19 October 2018 Day 32 highlight: बिग बॉस 12 का आज शो काफी दिलचस्प रहा है. सनसनी खेज खुलासा के एपिसोड में आज रात काफी मसाला देखने को मिला है. सलमान खान के पॉपुलर शो में आज घरवालों के कई राज खुले है. पिछले एपिसोड में घर का माहौल काफी खुशनुमा रहा है. बिग बॉस के द्वारा दिए हुए टास्क में घरवालों के अनजाने राज खुले है. पिछले एपिसोड़ में जसलीन का एक राज सामने आया था. कि वह अनूज जलोटा को डेट करने से पहले एक साल तक किसी स्टार को डेट कर रही थी.

टास्क के बाद बिग बॉस ने घरवालों में दो कंटेस्टेंट को काल कोठरी की सजा देनी थी. सभी घरवालों ने मिलकर दीपिका और श्रीसंत का नाम लिया है, पूरा घर दीपिका और श्रीसंत के खिलाफ हो गए है. वहीं जसलीन ने सुरभि राणा को काल कोठरी की सजा देने को कहा क्यों वह बाथरुम में धूम्रपान करती है जो कि घर के नियम के खिलाफ है जिसके चलते उन्हें जेल की सजा मिलनी चाहिए. सुरभि के साथ श्रीसंत और दीपिका को भी काल कोठरी की सजा मिली है.

https://youtu.be/hpfZXhhjquE

जेल में जाने के बाद से ही सुरभि ने जेल के अंदर काफी लड़ाई झगड़ा करने लगती है. श्रीसंत और दीपिका सुरभि के इस बर्ताव को देखकर हैरान हो जाते है. श्रीसंत और सुरभि की घर में पिछले काफी टाइम से लड़ाई हो रही है. वहीं कल शनिवार को सलमान खान सुरभि की क्लास लेंगे क्योंकि सुरभि ने श्रीसंत को मानसिक रुप से बीमार कहा था जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं है.

https://youtu.be/1HKxqqJEpeM

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar: दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे से मिलने आएंगे शोएब इब्राहिम और मनीष नागदेव

Bigg Boss 12 Day 32 18th October 2018: जसलीन मथारू, करणवीर बोहरा, उर्वशी और श्रीसंत के ये थे गहरे राज, उठा पर्दा

https://youtu.be/wUr_BVuOOOY

Tags