Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Day 65 20th November 2018 Episode 66 Highlights: कैप्टन बनने के लिए रोहित सुचांति ने श्रीसंत से लिया पंगा

Bigg Boss 12 Day 65 20th November 2018 Episode 66 Highlights: कैप्टन बनने के लिए रोहित सुचांति ने श्रीसंत से लिया पंगा

Bigg Boss 12 Day 65 20th November 2018 Episode 66 Highlights: पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज का शो काफी मजेदार रहा है. आज घर में काफी लड़ाई देखने को मिली है. पहली तो सोमी और सुरभि को बीच उनकी लड़ाई खत्म भी नहीं हुई थी कि सुरभि और रोमिल की लड़ाई हो जाती है. वहीं आने वाले शो मे दीपिक और मेघा की लड़ाई होगी.

Bigg Boss 12 Day 73 28th November 2018 Episode 74 Highlights: sreesanth loses his calm during panchayat task on bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2018 22:34:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 Day 65 20th November 2018 Episode 66 Highlights: पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में आज का शो काफी हंगामेदार रहा है. शो की शुरुआत में घर वालें काफी मस्ती करते हैं. वहीं घर में कैप्टन बनने के लिए घमासान मचा हुआ है. गेम में जीतने के लिए रोहित और श्रीसंत के बीच लड़ाई होती है. श्रीसंत को रोहित जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. श्रीसंत का गुस्सा सातवे आसमान पर था.

वहीं शो में सुरभि को रोमिल चौधरी के बीच भी लड़ाई हुई है. सुरभि राणा रोमिल की लड़ाई के बाद सोमी और सुरभि की लड़ाई हो जाती है क्योंकि सुरभि और दीपक कप्तान बनने के दावेदार बन जाते हैं. सोमि बोलती सुरभि ने उनके साथ धोखा किया है जिसके बाद सुरभि बोलती है वह हमेशा सही करती है लेकिन लोगों उन्हें गलत समझ लेते हैं. उसके बाद रोमिल और सुरभि के बीच भी लड़ाई होती है जिसके बाद सुरभि बहुत रोती हैं.

https://youtu.be/DILUuH0pu3M

वहीं कल के एपिसोड़ दीपक और मेघा के बीच लड़ाई देखने को मिलेगा, दरअसल कल गुस्से में मेघा दीपक के ऊपर अपनी सैंड़ल फेकती हैं. उनके बाद वह गुस्से में दीपक के ऊपक थूक देती है. जिसके बाद दीपक काफी गुस्सा हो जाते हैं. और बिग बॉस मेघा को घर से निकलाने की बात करते हैं.

https://youtu.be/_gbNkgpiTL0

Tags