Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Episode 1 Highlights: शिल्पा शिंदे और करण पटेल घरवालों की लड़ाई में डालेंगे घी

Bigg Boss 12 Episode 1 Highlights: शिल्पा शिंदे और करण पटेल घरवालों की लड़ाई में डालेंगे घी

Bigg Boss 12 Episode 1 September 17 2018 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का पहला एपिसोड़ टेलीकास्ट हो चुका है, पहले एपिसोड में हिना खान और हितेन तेजवानी गेस्ट के तौर नजर आएं, हिना खान और हितेन तेजवानी ने घरवालों को प्रेस कांफ्रेंस टास्क करवाया, इस दौरान दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे में दीपक ठाकुर ये टास्क जीत जाते हैं, वहीं सृष्टि रोडे और अनुप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेड जसलीन के ऊपर आरोप लगाए की वह बिग बॉस 12 का हिस्सा बनने लायक नहीं है इस टास्क में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे टास्क जीत गई

watch salman khan bigg boss 12 contestants anup jalota, neha pandse, dipika kakkar
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 21:15:35 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का पहला एपिसोड 17 सिंतबर टेलीकास्ट हो गया है, पहले ही एपिसोड में सभी घरवालों एक दूसरे की रणनीति के बारे में सवाल उठाने लगे, वहीं शो में हिना खान और हितेन तेजवानी ने घर को टास्क दिया. टास्क का नाम था प्रेस कांफ्रेंस. इस टास्क में सेलिब्रिटी कॉमनर को चैलेंज देंगे या फिर कॉमनर सेलिब्रिटी को चैलेंज करेंगे की वह उनसे बेहतर हैं, और वह बिग बॉस 12 का हिस्सा बने रहे है, वहीं दूसरी और वाला अपना बचाव करेगा कि वह ज्यादा बेहतर है, इसी बीच बाकी घरवाले सवाल करेंगे जिसके बाद घरवालों के वोट के बाद उनमें से जिसको घर वाले ज्यादा वोट करेंगे वह यह टास्क हार जाता हैं.

पहला टास्क टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे और अनुप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेड जसलीन के बीच हुआ है. सृष्टि ने कहा कि अनुप जी की उम्र ज्यादा है तो वह टास्क नहीं कर पाएंगे और इनके बीच केमिस्ट्री देखने को नहीं मिल रही है. इस टास्क में सृष्टि जीत जाती हैं. वहीं दीपक ठाकुर और नेहा पेंडसे के बीच प्रेस कांफ्रेंस का टास्क हुआ इस टास्क में नेहा पेंडसे हार जाती हैं और दीपक ठाकुर ने साबित कर दिया कि एक बिहारी सबपर भारी वहीं इस टास्क की हार जीत से लोगों बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे. वहीं बिग बॉस 12 के दूसरे एपिसोड में सोनी और शिवाशी के बीच काफी लडा़ई झगड़ा . वहीं कल अधुरे टास्क को पूरा करने के लिए बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और करण पटेल आएंगे.

Tags