Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट

Bigg Boss 12 Episode 9 Highlights: दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी को घरवालो ने किया नॉमिनेट

Bigg Boss 12 Episod 9 September 24 2018 LIVE Update: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 का एक हफ्ता पूरा हो चुका है. वहीं वीकेंड के पहले वार में घर का कोई भी कटेंस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है. इसी साथ आज घर में शुरु हुई नॉमिनेशन इस दौरान दीपिका कक्कड़ और जसलीन मथारु एक दूसरे के आमने सामने. आज नॉमिनेशन का घर के अंदर नहीं खुलेआम होगा.

Bigg Boss 12 Episod 9 September 24 2018 LIVE Update
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2018 20:56:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 को शुरू हुए सात दिन हो चुके हैं, बिग बॉस 12 नॉमिनेशन शुरु हो चुका है. जसलीन और अनूप ने मिलकर दीपिका और सृष्टि को किया नॉमिनेट, अनूप ने कहा कि सृष्टि घरवालो से ज्यादा बातचीत नही करती है. जसलीन को दीपिका पंसद नही है

बिग बॉस 12- सलमान खान के पॉपुलर शो में किसी को किसी से प्यार होना कोई नई बात नहीं है हर सीजन में कई कपल बिग बॉस हाउस में बनते हैं. वहीं बिग बॉस के घर में कृति और शिवाशीष के बीच मीठी नोकझोक देखने को मिल रही है जिसके बाद लग रहा है कि यह बिग बॉस 12 के पहले कपल बन सकते हैं.

सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहले हफ्ते कोई भी कटेंस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है. लेकिन आज से बिग बॉस घर में नए हफ्ते की शुरूआत हो चुकी है. इसी साथ घर में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करने का दिन आ गया है.

नॉमिनेशन से बचने के लिए घर में शुरु हुआ अनोखा टास्क इस टास्क के दौरान दीपिका कक्कड़ और जसलीन मथारु एक दूसरे के आमने सामने. आज नॉमिनेशन का घर के अंदर नहीं खुलेआम होगा. घर के सभी लोग लॉन में बैठकर घर से बेघर होनने वाले सदस्य का नाम लेंगे.

Bigg Boss 12 Episod 9 September 24 2018 Highlights: यहां पढ़े

Tags