Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Highlights: समुद्री लुटेरे टास्क में सिंगल्स की हुई जीत

Bigg Boss 12 Highlights: समुद्री लुटेरे टास्क में सिंगल्स की हुई जीत

Bigg Boss 12 Episode 11 September 26 2018 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 अपने रंग में आ चुका है, बिग बॉस फैंस को शो लड़ाई झगड़ा देखाना काफी पसंद है, शो में लड़ाई झगड़ा शुरु हो चुका है, दीपिका कक्कड़ आज जोड़ियो को काफी परेशान करती दिखाई दे रही है.

fight between dipika and somi khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2018 21:00:42 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 काफी मजेदार हो गया है. सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में टास्क में दीपिका ने जसलीन को किया परेशान. जिसके बाद सबसे दीपिका को लिया निशाने पर जिसके बाद दीपिका रोने लगी.

इस टास्क के लिए बिग बॉस ने सिंगल्स को खास छूट भी दी है जिसके तहत वो टॉर्चर चेयर पर बैठने वाले किन्हीं 4 घरवालों का चुनाव कर सकते हैं. अब चार सदस्य में अनूप और जसलीन की जोड़ी को निशाने पर लेंगे.

बिग बॉस हाउस समुद्री लुटेरे टास्क शुरु हो चुका है, दीपिका अपने कल के टास्क से काफी गुस्से में और आज वह किसी पर भी रहम खाती नहीं दिख रही है. बिग बॉस घर में दीपिका और सबा सोमी की जमकर लड़ाई की जाएगी. दीपिका के मूड को देखकर साफ पता चल रहा है कि सिंगल घरवाले अब जोड़ियों को बख्शने के मूड में नहीं है

बिग बॉस के घर में पिछले दो दिन से काफी धमाका देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड़  में श्रीसंत सबा को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आते है.

Bigg Boss 12 Episode 11 September 26 2018 Highlights: यहां पढ़े

Tags