Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12 Highlights: नेहा पेंडसे बनी बिग बॉस घर की कप्तान

Bigg Boss 12 Highlights: नेहा पेंडसे बनी बिग बॉस घर की कप्तान

सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में श्रीसंत का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं घर में कप्तान का टास्क शुरु हो चुका है. नेहा और करणवीर बोहरा के बीच टास्क शुरु हो चुका है. नेहा और करणवीर बोहरा को दो दो वोट मिल चुके है. श्रीसंत रोमिल को थप्पड़ मारने की धमकी दे कर बिग बॉस घर से जाने की बात करते है. लेकिन घरवालो को समझाने के बाद वह मान जाते है.

fight between sreesanth and romil of salman khan bigg boss house
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 21:17:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के पॉपुलर शो (Bigg Boss 12) में शुरु हो चुका है,सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में नए कप्तान का चुनाव हो चुका है. नेहा घर की नई कप्तान बन चुकी है. नेहा और दीपिका काफी अच्छी बनती है. वहीं अब बिग बॉस में नेहा केवल नाम की कप्तान होगी. दीपिका नेहा से अपने सारे काम करवाएंगी, आने वाले शो में नेहा की कप्तानी पर दीपिका फैसला लेती नजर आएंगी. सबा और सोमी ने नेहा से यही कहा था कि अगर आप कप्तान बनती है तो वह क्या दीपिका की सलाह लेंगी क्योंकि वह दीपिका को पसंद नहीं करती है, लेकिन नेहा आने वाले टाइम में दीपिका से सलाह लेती नजर आएंगी.

बिग बॉस 12 में श्रीसंत का गुस्सा शांत होने का नाम ही नही ले रहा है. श्रीसंत बोल रहे है ये शो इनके लिए नहीं है. वह काफी भावुक हो गए है. इस करणवीर बोहरा उनको समझा रहे है कि आपको शो में रहना है.  

कल बिग बॉस घर में तब्बू और आयुष्मान खुराना आएंगे, वहीं कल सलमान खान बिग बॉस 12 में सभी कंटेस्टेंट की लेंगे क्लास. इस हफ्ते घर में हुए टास्क में घरवालों ने इंसानियत को भूल कर एक दूसरे के ऊपर मिर्च और पानी डाला उसको लेकर सलमान खान करेंगे फैसला वहीं कृति वर्मा के संचालन के कार्य पर भी सवाल उठाएंगे.

Tags