Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12 एपिसोड 2: दीपिका कक्कड़ ने जीता पहला टास्क, सोमी खान और सबा खान को सुनाई खरी-खरी

बिग बॉस 12 एपिसोड 2: दीपिका कक्कड़ ने जीता पहला टास्क, सोमी खान और सबा खान को सुनाई खरी-खरी

Bigg Boss 12 contestant dipika kakar: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में टास्क के दौरान ससुराल सिमर की सीरियल में चुपचुप रहने वाली बहू यानी दीपिका कक्कड़ ने कॉमनर्स सिस्टर्स यानी सबा खान और सोमी खान को खूब खरी खरी सुनाई और टास्क में जीत दर्ज कर लेती हैं.

bigg boss 12 episode 2 september 18
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 17:49:02 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में दूसरे ही दिन टीवी की बहू और जाना पहचाना नाम दीपिका कक्कड़ की भयंकर लड़ाई हुई. दीपिका कक्कड़ की फाइट कॉमन्स सोमी खान और सबा खान से हुई. दरअसल बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में टास्क के दौरान गेस्ट के तौर पर बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और ये है मोहब्बते फेम करण पटेल की जोड़ी आएंगी.

बिग बॉस हाउस में दूसरे दिन भी कौन कमजोर और कौन ताकतवर का खेल चलेगा. जिसमे पहले ब्रजर दबाकर दीपिका कक्कड़ कॉमनर्स की जोड़ी सबा खान और सोमी खान को चुनौति देंगी. इस टास्क में ससुराल सिमर की सीरियल में चुपचुप रहने वाली बहू यानी दीपिका कक्कड़ खूब खरी खरी सुनाकर जीत दर्ज करती हैं और खान सिस्टर्स को मात दे देती हैं.

हालांकि शिल्पा शिंदे ने दीपिका कक्कड़ को इस बहस में कमजोर माना जबकि करण पटेल ने जोड़ी को. दीपिका कक्कड़ ने इस बहस में मुद्दा सबा और सोमी के साथ हुए झगड़े को ही बनाया. दरअसल काम को लेकर मंगलवार को सबा और दीपिका के बीच लड़ाई हो जाती है जिसमें दीपिका सबा को खूब सुनाती हैं तो सबा भी सुनाने में कोई कमी नहीं छोड़तीं.

बिग बॉस 12 एपिसोड 2: टीवी की बहू जब सलमान खान के शो में दिखाएंगी अपना असली रूप तो सोमी खान को होना पड़ेगा चुप

बिग बॉस 12 के दूसरे एपिसोड में ही गेंदबाज श्रीसंत हो जाएंगे बेघर, सोमी खान बन सकती हैं वजह !

https://www.youtube.com/watch?v=P6rnXM7rS4s

Tags