Bigg Boss 12 Episod 4 September 20 2018 Highlights
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस का 12 धीरे-धीरे अपने रुप में आ रहा है. बिग बॉस 12 में घर के पहले कैप्टन को चुनने का समय आ गया है, घरवालो के अनुसार घर के कैप्टन बनने के लिए दीपिका कक्कड़, कृति और रोशमी रेस में है, ऐसे में बिग बॉस ने खास टास्क दिया है जो इस टास्क में जीतेगा वहीं होगा घर का पहला कैप्टन
बिग बॉस ने दीपिका, रोशमी और कृति को कैप्टन चुनने के लिए एक टास्क दिया है, इस टास्क के अनुसार अनूप जलोटा को एक राजकुमार बनाया गया है, राजा बने अनूप जी को रोशमी-कृति और दीपिका रिझाना है, जो राजकुमार का दिल जीतेगा वहीं होगा घर का कैप्टन
बिग बॉस 12 का चौथा एपिसोड़ शुरु हो चुका है. आज के एपिसोड में बिग बॉस घर में काफी लड़ाई देखने को मिलेगी, दरअसल तीसरे एपिसोड में बिग बॉस 12 का पहला नॉमिनेशन हुआ है जिसके बाद से ही घर में लड़ाई का माहौल हैं. पहले दिन सबसे शांत नजर आने वाले श्रीसंत काफी लडाकु नजर आ रहे हैं, सोमी से लड़ाई करने के बाद आज के एपिसोड़ में वह शिवाशीष ने लड़ते हुए नजर आएंगे,
इतना ही नहीं श्रीसंत शिवाशीष के साथ गाली गलौच करते हुए भी नजर आएंगे, बिग बॉस 12 में ऐसा पहली बार होगा जब कोई कटेंस्टेंट किसी को गाली देकर बिलकुल भी गिल्ट में नहीं होगा. वहीं दीपक ठाकुर कि अग्रेंजी बोलने का स्टाइल पूरे घर के मजेदार हैं, दीपक की इंग्लिश सुन दीपिका कक्कड़ समेत सभी घरवाले काफी हंसते है जिसके बाद बिग बॉस का घर थोड़ा शांत हो जाता है.