Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: श्रीसंत ने बनाया बिग बॉस के घर को जंग का मैदान, रोमिल चौधरी को दी मारने की धमकी

Bigg Boss 12: श्रीसंत ने बनाया बिग बॉस के घर को जंग का मैदान, रोमिल चौधरी को दी मारने की धमकी

Bigg Boss 12: सलमान खान का शो बिग बॉस 12 का घर जंग का मैदान बन गया है. इस जंग के मैदान में श्रीसंत लगातार घरवालों की गुस्से का शिकार हो रहे है. श्रीसंत का गुस्सा अब रोमिल चौधरी पर निकला है. दोनों के बीच तीखी बहस हो गई है जिसके बाद श्रीसंत ने रोमिल को मारने की धमकी दी. श्रीसंत शो से जाने से पहले रोमिल को सबक सिखाकर जाना चाहते हैं.

sreesanth gets into fight with romil choudhary, threatens to hit him in bigg boss 12 episode tonight
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 14:07:34 IST

 बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  सलमान खान के शो बिग बॉस 12 को शुरु हुए अभी सिर्फ दो हफ्ते नहीं हुए कि घरवालों के बीच में लड़ाई झगड़ा भयानक होता जा रहा हैं. सबसे ज्यादा लड़ाई पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ हो रही है. एक बार फिर श्रीसंत और रोमिल चौधरी एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों की बीच क्रिकेट को लेकर भारी बहस होती दिख रही हैं. बिग बॉस 12 के आज के एपिसोड में दर्शकों को रोमिल और श्रीसंत की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है.

नए प्रोमों में रोमिल के अंहकार पर चिल्लाते हुए श्रीसंत का मूड खराब हो जाता है और वो सीधा बाथरुम में घुस जाते हैं. जिसके बाद बाकी घरवाले उन्हें शांत करने के लिए आते है तब श्रीसंत कहते हैं कि वह रोमिल को नहीं छोड़ेंगे और शो से जाने से पहले वो रोमिल को जरुर मारेंगे. खैर, यह पहली बार नहीं है जब श्रीसंत को इतना गुस्सा आया है. इससे पहले भी रोमिल के साथ उनकी लड़ाई हो चुकी है. और बाकी घरवालों के साथ झगड़े के दौरान उन्होनें शो छोड़ने की मांग की थी.

रोमिल ने रोडीज़ प्रतियोगी सुरभी राणा के साथ घर में फिर से एंट्री की है. इस बीच, जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का भी ब्रेकअप हो गया है. यह सब नॉमिनेशन टास्क के दौरान शुरू हुआ. जसलीन ने अनूप को बचाने के लिए अपने बाल काटने और मेकअप और कपड़ो को देने से इंकार कर दिया और इससे उनके बीच दूरियां पैदा हो गई है.

जसलीन मथारू ने टास्क के दौरान दिया अनूप जलोटा को धोखा फैंस का भड़का गुस्सा, कहा-बेवफा

बिग बॉस ने लिया भजन सम्राट और जसलीन मथारू की प्रेम कहानी का इम्तिहान, अनूप जलोटा बोले- मेरा दिल तोड़ दिया

https://www.youtube.com/watch?v=xN3wfAJwK3Y

Tags