Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: आखिर कौन है बिग बॉस 12 के प्रोमो में सिजलिंग अवतार में दिख रही फीमेल कंटेस्टेंट

Bigg Boss 12: आखिर कौन है बिग बॉस 12 के प्रोमो में सिजलिंग अवतार में दिख रही फीमेल कंटेस्टेंट

कलर्स टीवी का फेमस शो बिग बॉस 12 16 सितंबर से शुरु गो रहा है. बिग बॉस का हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में एक लड़की नजर आ रही हैं. प्रोमो के साथ ही बिग बॉस को लेकर कहा गया है कि, बिग नाइट. बिग बॉस को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

big-boss-12-new-promo
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2018 12:18:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान कान के शो बिग बॉस सीजन 12 कल से यानि की 16 सितंबर को शुरु होने जा रहा है. शो शुरु होने से पहले बिग बॉस के लेटेस्टर प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो कलर्स टीवी ओफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. प्रोमो में चमकदार लाइटों और लड़ियों के बीच एक लड़की हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

बता दें कि, ये लेडी प्रियंका चोपड़ा के पॉपुलर गाने सलामे इश्क पर डांस करती नजर आएंगी. वीडिेयो के कैप्शन में लिखा है अब होगा धमाल और मचेगी धूम. वहीं सलमान खान के फोटो को साथ कहा गया है कि, बिग बॉ़स बिग नाईट. बता दें कि, बिग बॉस को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घर में एंट्री रपने वाले क्टेंस्टंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का नाम सामने सामने आ रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट की लिस्ट में सिर्ष्ठी रोडे, दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी.

वहीं इस बार बिग बॉस के घर में कपल एंट्री भी होने जा रही हैं जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम सामने आया था. हाल ही में बिग बॉस लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने भारती और हर्ष को इंट्रडियूज करवाया था. सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 12 इस बार 10:30 की बजाए 9 बजे आ रहा है. इस बार बिग बॉस में काफी चेज किये गये हैं

Bigg Boss 12: सलमान खान ने उतारी शर्ट कहा- इस तरह से कर रहा हूं बिग बॉस 12 की तैयारी

Bigg Boss 12: सलमान खान के बिग बॉस 12 में दीपिका कक्कड़ की एंट्री, पति शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा

Tags