Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12 में आज सलमान खान लगाएंगे इनकी क्लास, आज ही हो जाएगा पहला कंटेस्टेंट घर से बेघर

बिग बॉस 12 में आज सलमान खान लगाएंगे इनकी क्लास, आज ही हो जाएगा पहला कंटेस्टेंट घर से बेघर

bigg boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है. इस बार बिग बॉस 12 में चार कंटेस्टेंट पहले से ही मौजूद हैं. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के प्रीमियर से पहले ही कुछ सदस्य घर में मौजूद हैं.

salman khan bigg boss 12
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2018 20:06:02 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 इस बार कई मायनों में खास हैं. बिग बॉस हाउस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जहां शो के शुरू होने से पहले ही चार केंटेस्टेंट शो के अंदर प्रवेश कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरभि राणा, मित्त जोशी, रोशमी बनिक और कृति वर्मा पहले से ही बिग बॉस हाउस में मौजूद हैं. जिसमें से आज सलमान खान एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर सकते हैं.

सलमान खान आज बिग बॉस का आगाज करने जा रहे हैं. जहां बताया जा रहा है कि सलमान खान आज ही किसी की क्लास लगा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस हाउस से आज इन चारों कंटेस्टेंट में से एक सदस्य घर से बेघर हो जाएगा.इस शो के निर्माताओं ने घोषणा की है कि आज रात ही किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

बता दें सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में कुल 21 लोग यानी कॉमनर और सेलीब्रिटीज घर के अंदर आने वाले है. बिग बॉस 12 आज रात नौ बजे से शुरू होने जा रहा है. जिसके होस्ट इस बार भी सलमान खान ही हैं. 100 दिनों के लिए यह शो प्रसारित होगा. गौरतलब है कि बिग बॉस हाउस 11 की विनर शिल्पा शिंदे रही हैं.

सलमान खान के शो बिग बॉस 12 ग्रैंड प्रीमियर में शिल्पा शिंदे इस ड्रेस को पहन दिखेंगी सबसे खास

राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, KRK सहित ये हैं Bigg Boss के 5 बवाली, सलमान खान के शो में काटा था हंगामा

https://www.youtube.com/watch?v=DamyWrTB3fk

Tags