Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • Bigg Boss 12: सलमान खान ने पूरा किया वरुण धवन का सुई धागा चैलेंज, इस हुनर के भी उस्ताद हैं बॉलीवुड के सुल्तान

Bigg Boss 12: सलमान खान ने पूरा किया वरुण धवन का सुई धागा चैलेंज, इस हुनर के भी उस्ताद हैं बॉलीवुड के सुल्तान

सलमान खान के बिग बॉस वीकेंड के वार में वरुण धवन अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करने पहुंचे जहां पर उन्होंने सलमान को सुई धागा चैलेंज दे दिया और इस चैलेंज में सलमान जीत पाए या नहीं उसके लिए उनका ये वीडियो देखना होगा.

salman khan suidhaaga challenge
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 21:44:23 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के बिग बॉस सीजन 12 का आज पहला वीकेंड का वार है. शो में सलमान खान की धमाकेदार  एंट्री हो गई है. इस बार शो में वरुण धवन अपनी फिल्म सुई धागा का प्रमोशन करते नजर आएंगे. शो के प्रमोशन के साथ ही वरुण सलमान को सुई धागा चैलेंज देंगे. अब आप सो रहे होगा कि क्या सलमान खान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरह इस चैलेंज को पूरा कर पाएंगे या फिर करण जौहर और अक्षय कुमार की तरह हार जाएंगे. तो चलिए इस वीडियो पर नजर मारते हैं कि वरुण धवन के चैलेंज को सलमान ने पूरा किया या नहीं. 

दरअसल वरुण ने सलमान को सुई में धागा डालने का चैलेंज दिया और सलमान ने उसे कुछ ही सेकेंड में पूरा भी कर दिया. इतना ही नहीं सलमान ने उस सुई धागा से एक कपड़े पर कढ़ाई भी करके दिखा दी. तो सलमान खान के फैंस ये जान लें की सलमान ना सिपर्फ अभिनय में माहिर हैं बल्कि उन्हें सिलाई कढ़ाई में भी महारत हासिल है. सलमान खान का पहला वीकेंड का वार काफी दमदार और मजेदार होने वाला है आज बिग बॉस के घर में कई सदस्यों की सलमान क्लास भी लगाने वाले हैं जिसमें से एक श्रीासंत भी हैं. 

तो वहीं बात वरुण धवन की करें तो सलमान खान के साथ वो भी बिग बॉस वीकेंड का वार को धमाकेदार बनाएंगे. वरुण धवन की सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. वरुण अनुष्का की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. 

https://www.instagram.com/p/BoB34LFgiHS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Bigg Boss 12 Episode 7 September 22 2018 Live Update: बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई श्रीसंत की क्लास

बिग बॉस 12, 22 सितंबर एपिसोड 7 डे 6: सलमान खान के वीकेंड का वार में घरवालों ने भेजा अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम, करना पड़ा ये गंदा काम

Tags