Inkhabar
  • होम
  • बिग बॉस
  • सृष्टि रोडे, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे का फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

सृष्टि रोडे, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे का फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे प्रोफाइल: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के घर में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे (Srishty Rode) सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मार रही हैं. आज हम आपको बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे का फुल प्रोफाइल (Big Boss 12 Contestants Srishty Rode Profile) यानि बायोग्राफी बताने जा रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 के सभी कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं.

Bigg Boss 12 Celebrity Contestant Srishti Rode full profile
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2018 13:35:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान का शो बिग बॉस 12 लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस सीजन 12 आज रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है. बिग बॉस 12 के घर में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मार रही हैं. सलमान खान के बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस सृष्टि रोडे का घर के अंदर जलवा देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं.सृष्टि रोडे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट, बोल्ड फोटो शेयर कर सुर्खियों में छाई रहती हैं.

बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वालीं सृष्टि रोडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत मशहूर सीरियल ‘ये इश्क हाय’ से की थी.’ये इश्क हाय’ टीवी सीरियल में सृष्टि रोडे एक बेहद सिंपल और सीधी लड़की के किरदार में नजर आई थीं. सीरियल में सृष्टि के किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. इतना ही नहीं इससे उन्होंने टीवी की दुनिया में एक खास पहचान भी हासिल की है. इसके बाद बिग बॉस की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक सृष्टि रोडे साल 2013 में जीटीवी पर शुरू हुए सीरियल शोभा सोमनाथ की में भी नजर आई, इसमें उन्हें राजकुमारी शोभा का लीड रोल निभाया था.

इनके अलावा सृष्टि रोडे ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. सृष्टि अपने सीरियल्स के अलावा अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सृष्टि रोडे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिनमें से अधिकांश सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 

यहां देखें बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे का हॉट, सेक्सी, सुंदर फोटो और वीडियो –

https://www.instagram.com/p/Bnv4FFuhYIK/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BnqH7j8B_W8/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BnlAkX-FAuq/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BngJ6CHFBVl/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BnLa-1llZAs/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BnBffLVF6kf/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/Bm0L7E_l45M/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/BmnXYwdlcD-/?taken-by=srishtyrode24

https://www.instagram.com/p/Bk68fqRBCFR/?taken-by=srishtyrode24

Bigg Boss 12: बिग बॉस प्रीमियर से सलमान खान का फर्स्ट लुक जारी, डेविल लुक में आएंगे नजर

श्रीसंत, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 में नजर आने वाले श्रीसंत की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Tags