Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • इश्क़ लड़ाते रंगे हाथों पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, गांववालों ने उतारी खुमारी

इश्क़ लड़ाते रंगे हाथों पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, गांववालों ने उतारी खुमारी

बिहार के शिवहर जिले के ताजपुर गांव में प्रेम कहानी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 17 किलोमीटर का सफर तय कर उसके घर पहुंचा। करीब 4-5 साल पहले लड़की किसी काम से सुरगाही गई थी, जहां अजीत से उसकी पहली मुलाकात हुई।

forceful marriage, Bihar news,
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 14:03:22 IST

पटना: बिहार के शिवहर जिले के ताजपुर गांव में प्रेम कहानी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 17 किलोमीटर का सफर तय कर उसके घर पहुंचा। वहीं रात के अंधेरे में जब दोनों मिल रहे थे, तभी लड़की के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद गांववालों ने इकट्ठा होकर दोनों की शादी करवा दी। शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शिवहर जिले के ताजपुर गांव की है। यहां की एक युवती का प्रेम प्रसंग तारियानी थाना क्षेत्र के सुरगाही गांव के रहने वाले अजीत कुमार से चल रहा था। करीब 4-5 साल पहले लड़की किसी काम से सुरगाही गई थी, जहां अजीत से उसकी पहली मुलाकात हुई। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया।

बता दें, घटना वाली रात लड़की ने अजीत को फोन कर मिलने बुलाया। अजीत ने तुरंत तय किया और 17 किलोमीटर का रास्ता तय कर ताजपुर पहुंच गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों मिल रहे थे, लेकिन तभी लड़की के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद गांववालों को बुलाकर पूरी घटना बताई गई।

गांववालों ने करवाई शादी

गांववालों ने दोनों से बात की और पाया कि दोनों एक-दूसरे से लंबे समय से प्यार करते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत शादी का फैसला किया और गांव में ही दोनों की शादी करवा दी। इसके बाद नगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और अपनी जिंदगी के फैसले लेने का उन्हें पूरा हक है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: मजबूरी के लिए बच्चों को अकेला छोड़ घर से निकली मां फिर ऐसा हादसा, जानकार उड़ जाएंगे होश

Tags

bihar news