पटना: नगीना लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आजाद भले ही इंडिया अलायंस के साथ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रति उनका रुख अक्सर नरम रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी में विलय पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. चन्द्रशेखर आज़ाद ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया है. नगीना सांसद ने कांग्रेस पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि अगर राहुल गांधी आपसे आकर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के लिए समर्थन मांगें तो आप क्या करेंगे? क्या नगीना सांसद देंगे कांग्रेस को समर्थन?
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है. अगर आप इसे किसी के साथ मिला देंगे तो इससे न तो उन्हें फायदा होगा और न ही हमारे काम में। यह मान्यवर कांशीराम, बाबा साहब और ज्योति बाफुले जैसे अनेक महापुरुषों का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि हम उस काम को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो बाबा साहेब, कांशीराम और मायावती जी ने अधूरा छोड़ दिया था, तो मैं क्या गलत कर रहा हूं?
वहीं अगर लोग मुझे देख रहे हैं, हमारे लिए काम कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसमें किसी को बुरा क्यों लगता है।’ उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और बिहार में विकल्प बनकर उभरेगी. हम किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि एक विकल्प के रूप में काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एएसपी सांसद ने इंटरव्यू के दौरान यह बात भी मानी कि वह प्रियंका गांधी को अपनी बहन मानते हैं और उन्हें दीदी या बहन कहकर बुलाते हैं. यहां तक कि अगर उन्हें कभी खून की भी जरूरत पड़े तो वे इसके लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार पहले महिला के कपड़े पर और अब तलाकशुदा महिला को दे रहे है… कार्रवाई भी हो सकती है