Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • आधी रात प्रेमी-प्रेमिका का एक दूसरे से मिलना पड़ा भारी, गांव वालों ने पकड़ा, फिर जो हुआ?

आधी रात प्रेमी-प्रेमिका का एक दूसरे से मिलना पड़ा भारी, गांव वालों ने पकड़ा, फिर जो हुआ?

बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के बेटे उमाशंकर और लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

It was difficult for the boyfriend and girlfriend to meet each other in the middle of the night, Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2024 09:00:04 IST

पटना: बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। सदर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में एक प्रेमी जोड़े को रात के अंधेरे में चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद आपसी सहमति से दोनों परिवारों ने हिंदू रीति-रिवाज से स्थानीय मंदिर में उनकी शादी करवा दी।

कब से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के बेटे उमाशंकर और लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। उमाशंकर अक्सर लखनपुर और आसपास के गांवों में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था, जहां उसकी मुलाकात शिवानी से हुई। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहरा होता गया और उन्होंने जीवन भर साथ निभाने की कसमें खा लीं।

ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

घटना की रात उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी से मिलने चुपचाप लखनपुर गांव पहुंचा। ग्रामीणों को दोनों की मुलाकात की भनक लग गई और उन्होंने दोनों को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिवारों को बुलाया। ग्रामीणों और परिवारवालों ने बातचीत कर आपसी सहमति से दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। इसके बाद पास के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी संपन्न हुई। दोनों प्रेमी बालिग बताए गए हैं।

इस दौरान उमाशंकर ने कहा, “लखनपुर में मेरी रिश्तेदारी है, जहां मैं अक्सर आता-जाता रहता हूं। यहीं मेरी मुलाकात शिवानी से हुई और धीरे-धीरे हमारा प्यार परवान चढ़ा। शिवानी ने मुझे मिलने बुलाया था, इसलिए मैं गांव आया। ग्रामीणों ने हमें पकड़ लिया और इसके बाद हमारी शादी करवा दी।” वहीं यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: Govinda Birthday special: हीरो नंबर 1 ने क्यों एक साल तक छुपाई अपनी शादी, किसका सता रहा था डर