नई दिल्ली: बिहार के कटिहार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें एक नाबालिग लड़का अपनी शादीशुदा बहन से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। जब परिजनों को इस बात की भनक लगी, तो पूरे घर में उसकी तलाश शुरू कर दी गई।
बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय लड़का अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल आया था। दोनों को डर था कि घरवाले पकड़ लेंगे, इसलिए महिला ने प्रेमी को बचाने के लिए एक संदूक में छिपा दिया। उन्हें लगा कि इस तरह वे किसी की नजर में नहीं आएंगे, लेकिन परिवार को शक हो गया। संदेह के आधार पर उन्होंने कमरे की तलाशी शुरू कर दी। जब घरवाले कमरे की जांच कर रहे थे, तब महिला संदूक के ऊपर खड़ी हो गई और वहीं से हिलने को तैयार नहीं थी।
घरवालों को महिला के व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे वहां से हटाया और संदूक खोला। जैसे ही संदूक खुला, उसमें से युवक बाहर निकला। यह नजारा देख परिवार के लोग गुस्से में आ गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी।
परिजनों ने बताया कि लड़का नाबालिग है और उसकी बहन पहले से शादीशुदा है। उसके एक बच्चा भी है, बावजूद इसके दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। परिवार ने इस मामले को लेकर लड़के के पिता से 1 लाख रुपये की मांग की, ताकि मामले को शांत किया जा सके। फिलहाल, इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Read Also: बाल नोचे, बेरहमी से मारा…गिड़गिड़ाती रह गई मां लेकिन बेटी को नहीं आया तरस