Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का ऐलान, राजनीतिक दलों का मांगा समर्थन

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का ऐलान, राजनीतिक दलों का मांगा समर्थन

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। शनिवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने पेपर लीक मामले को देशव्यापी समस्या करार दिया।

Pappu Yadav announces Bihar bandh
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 12:02:11 IST

पटना: पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। वहीं अब असर सोमवार को राज्य के कई शहरों में देखने को मिलेगा। बता दें पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आए है और कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी BPSC परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

पेपर लीक को लेकर गंभीर आरोप

शनिवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने पेपर लीक मामले को देशव्यापी समस्या करार दिया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ BPSC परीक्षा का मुद्दा नहीं है। यह पूरे देश में परीक्षाओं के पेपर लीक की साजिश है। BPSC के बाद सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, मेडिकल परीक्षा हर स्तर पर पेपर लीक हो रहे हैं। हाल ही में मेडिकल परीक्षा से संबंधित जले हुए कागजात और एडमिट कार्ड एक जेडीयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले।”

BPSC

सरकार और प्रशासन की मिलीभगत

पप्पू यादव ने कहा कि यह साजिश बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए की जा रही है। “सरकार और प्रशासन की मिलीभगत के बिना पेपर लीक संभव नहीं है। इस मामले में माफियाओं का संबंध बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से होता है।” उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिला है। आगे पप्पू यादव ने कहा, “हमने 31 मार्च से शुरू होने वाले सदन को बाधित करने का फैसला किया है। इस मुद्दे पर सदन में व्यापक चर्चा होनी चाहिए।”

BPSC छात्रों का समर्थन

पप्पू यादव ने 12 जनवरी यानी आज बिहार बंद यानी आज का आह्वान किया है, जिसे BPSC के छात्रों ने भी समर्थन दिया है। उनकी मुख्य मांग है कि 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाए। इसके अलावा, जिन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है, उसे भी वापस लिया जाए। पप्पू यादव ने बताया कि परीक्षा रद्द कराने और छात्रों पर दर्ज केस हटाने को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं है। यह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है।”

ये भी पढ़ें: 30 करोड़ की धोखाधड़ी का हुआ पर्दाफाश, साधु बनकर लोगों को लूट रहे थे आरोपी