Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, राजद-विपक्ष दोनों टेंशन में!

तेज प्रताप यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, राजद-विपक्ष दोनों टेंशन में!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं. 2015 में उन्होंने महुआ से ही चुनाव जीता था. अब वह अपनी सीट बदलने के मूड में हैं.

Tej Pratap Yadav will contest elections from this seat, opposition is worried, lantern will come again!
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2024 19:59:06 IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप यादव फिलहाल हसनपुर से विधायक हैं. 2015 में उन्होंने महुआ से ही चुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा. अब वह अपनी सीट बदलने के मूड में हैं. तेज प्रताप यादव रविवार (08 दिसंबर) को हाजीपुर पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीट को लेकर बयान दिया.

 

उद्घाटन में पहुंचे थे

 

वहीं तेज प्रताप यादव जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा क्यों जताई, इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई. तेज प्रताप ने कहा कि ”महुआ मेरा पुराना विधानसभा इलाका है. हमने महुआ विधानसभा क्षेत्र में काम किया है. वहीं महुआ में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जनता बुला रही है तो हम महुआ जायेंगे. “यह मेरा पुराना क्षेत्र है।

 

पहले भी लड़ चुके हैं महुआ से

 

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ से चुनाव लड़ा था लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई. तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया है. हालांकि वे जीत गए. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ से चुनाव लड़ा था लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई. तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया है. हालांकि वे जीत गए. अब तेज प्रताप यादव को अपनी पहली और पुरानी सीट की याद आ रही है.

 

मुकेश रौशन टेंशन में

 

चुनाव में अभी समय जरूर है लेकिन देखना यह होगा कि पार्टी आलाकमान उनकी इच्छा पर क्या फैसला लेता है। वर्तमान में मुकेश रौशन महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह राजद से ही हैं. वहीं तेज प्रताप यादव के इस बयान से मुकेश रौशन की टेंशन बढ़ सकती है. वहीं, अस्पताल के उद्घाटन को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, ”मेरा लक्ष्य है कि ग्रामीण, गरीब और जरूरतमंदों को समय पर और उचित इलाज मिल सके और गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो सके.

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में EVM सेटिंग का BJP पर लग रहा था आरोप, एकनाथ शिंदे ने खोल दी पोल