Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • तेजस्वी यादव से लड़की ने मांग लिया… नौजवानों को कर रहे विवश, CM बनने के लिए चली चाल

तेजस्वी यादव से लड़की ने मांग लिया… नौजवानों को कर रहे विवश, CM बनने के लिए चली चाल

 बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एक लड़की... पहुंची. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर आप उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे तो सबका काम हो जाएगा. इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

Tejashwi Yadav from Girl demands... He is forcing the youth, using tricks to become CM
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2025 15:49:25 IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एक लड़की उनके पास नौकरी मांगने पहुंची। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर आप उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे तो सबका काम हो जाएगा. इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

पलायन का मंत्र देती है

राजद नेता कह रहे हैं कि युवाओं को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि राजद की संस्कृति लोगों को पलायन का मंत्र देती है. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद की संस्कृति लोगों को पलायन का मंत्र देती है. यह रोजगार छीनने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की उनकी दृष्टि और सोच है।

जो व्यक्ति अपने रोजगार के लिए सामाजिक समरसता को बिगाड़ता है, समाज के ताने-बाने को तोड़ता है, युवाओं को पलायन के लिए मजबूर करता है, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलता रहता है, जब वह रोजगार की बात करता है तो लोग उस पर विश्वास नहीं करते हैं। जो व्यक्ति अपने रोजगार के लिए सामाजिक समरसता को बिगाड़ता है, समाज के ताने-बाने को तोड़ता है, युवाओं को पलायन के लिए मजबूर करता है, अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलता रहता है, जब वह रोजगार की बात करता है तो लोग उस पर विश्वास नहीं करते हैं।

वर्तमान से बेहतर भविष्य है

दो बार मौका मिला, डिप्टी सीएम का स्वरूप कैसा हो, वर्तमान से बेहतर भविष्य है तो बिहार को ऐसे लोगों से छुटकारा पाना होगा. बिहार की जनता ने ठान लिया है कि जब तक राजद के स्वभाव के लोग राजद की संस्कृति में रहेंगे तब तक बिहार में रोजगार के अवसर नहीं बढ़ेंगे, राजद के डर से ही निवेशक नहीं आ पा रहे हैं. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर जगह युवा तेजस्वी से ये सवाल पूछ रहे हैं. युवाओं को तेजस्वी यादव पर भरोसा और विश्वास है. क्योंकि जब तेजस्वी डिप्टी सीएम बनकर सरकार में आए तो उन्होंने रोजगार के अवसरों की बाढ़ ला दी. लेकिन महारानी की सरकार वैभव से भरपूर है.

नौकरी भर्तियां होती थीं

वहीं उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में थे तो यही नौकरी भर्तियां होती थीं. ऐसे युवाओं को, किसानों को, गरीबों को पूरा भरोसा है कि उभरकर काम होगा। जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि माई बहिन मान योजना के तहत माताओं-बहनों को ढाई-ढाई हजार रुपये दिये जायेंगे. इसे लेकर माताओं-बहनों में एक अलग ही उत्साह है।

जब राजद नेता से पूछा गया कि जेडीयू कह रही है कि तेजस्वी यादव का मानना ​​है कि सीएम बनने के बाद ही नौकरी मिलती है, तो फिर वह इस बात का श्रेय क्यों ले रहे हैं कि जब वह डिप्टी सीएम थे, तब नौकरी दे रहे थे. इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू मानती है कि तेजस्वी के सामने लोग नौकरी और रोजगार की बात कर रहे हैं, इसलिए उनका मानना ​​है कि वह यही देंगे, उनसे कोई रोजगार नहीं मांग रहा है. लोग तेजस्वी पर भरोसा करते हैं और इसीलिए उनसे नौकरियां मांग रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी जाहिल पार्टी है… नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने रचा षड्यंत्र, सांसद ने दी गाली