Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • जीजा-साली का चल रहा था चक्कर, उधर पत्नी का भी अफेयर… फिर मौत ने खोला इस फैमिली का डार्क सीक्रेट!

जीजा-साली का चल रहा था चक्कर, उधर पत्नी का भी अफेयर… फिर मौत ने खोला इस फैमिली का डार्क सीक्रेट!

बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. जीजा-साली के बीच प्रेम, पत्नी का कथित अफेयर और फिर दीनदयाल की रहस्यमयी मौत ने इस परिवार के डार्क सीक्रेट को उजागर कर दिया.

Khagaria News
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2025 17:54:17 IST

Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. जीजा-साली के बीच प्रेम, पत्नी का कथित अफेयर और फिर दीनदयाल की रहस्यमयी मौत ने इस परिवार के डार्क सीक्रेट को उजागर कर दिया. बेगूसराय के बड़ी सांख निवासी दीनदयाल की मौत ने पुलिस और स्थानीय लोगों के सामने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं.

दीनदयाल की मौत

14 अप्रैल को मोरकाही पुलिस को सूचना मिली कि बछौता-अलौली पथ पर एक गड्ढे में शव पड़ा है. जांचकर्ता राजू कुमार के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव गड्ढे में नहीं बल्कि एक वाहन में मिला. यह वाहन दीनदयाल के ममेरे भाई का बताया गया. शव पर कोई जख्म नहीं मिला. जिसके चलते पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है. पोस्टमार्टम के लिए भेसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और मोबाइल सीडीआर व अन्य साक्ष्यों की जांच जारी है.

साली का कबूलनामा

दीनदयाल की साली ने इंटरनेट मीडिया पर सनसनीखेज खुलासा किया. उसने कबूल किया ‘मेरे और जीजा दीनदयाल के बीच बातचीत होती थी और हमारा प्रेम था.’ उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहन साजो देवी का किसी और से अफेयर था जिसके चलते दीनदयाल और साजो के बीच अक्सर विवाद होता था. साली का दावा है कि साजो और उसके कथित प्रेमी रमन कुमार राणा ने मिलकर दीनदयाल की साजिशन हत्या की. साली अब इस केस में गवाह बनी है और मृतक के घर चली गई है.

परिवार पर गंभीर आरोप

मृतक के भाई संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने साजो देवी उनकी मां अनिता देवी, पिता टुनटुन साह, और रमन कुमार राणा समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है. जांच में पता चला कि दीनदयाल का ससुराल कमाथान में था और उस दिन वह वहां गया था या नहीं यह भी जांच का विषय है. पुलिस के सामने एक और सवाल यह है कि शव ममेरे भाई के वाहन में क्यों मिला और गड्ढे में शव होने की सूचना गलत क्यों थी?

पुलिस की जांच और अनसुलझे सवाल

मोरकाही पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है. जांचकर्ता राजू कुमार ने बताया ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बिना निष्कर्ष निकालना मुश्किल है.’ पुलिस यह भी जांच रही है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद या कोई और साजिश तो नहीं. इस घटना ने न केवल खगड़िया बल्कि पूरे बिहार में हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें-  जवान बेटी दिखाकर 45 साल की विधवा मां से करा दिया निकाह, अरमानों पर फिरा पानी और हो गया बखेड़ा!