Inkhabar
  • होम
  • बिहार
  • सात फेरे लेने वाले पति बना खूनी दरिंदा, मां के साथ मिलकर किया काम तमाम

सात फेरे लेने वाले पति बना खूनी दरिंदा, मां के साथ मिलकर किया काम तमाम

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी के ससुराल वालों के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।

BPSC Teacher Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2024 19:05:33 IST

पटना : समस्तीपुर जिला में बीते दिनों एक BPSC शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। शुक्रवार को इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मृतक शिक्षिका के पति अनीष कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी, ललन कुमार और हर्षित राज शामिल है।

पुलिस ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी के ससुराल वालों के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। बाद में शिक्षिका के पिता और भाइयों ने पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन देकर बताया कि शिक्षिका की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है। मृतका के मायके वालों ने हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेद को बताया है।

ससुराल वालों से पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने शिक्षिका मनीषा कुमारी के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की। शिक्षिका के ससुराल वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीपीएससी शिक्षिका की शादी को चार साल हो चुके थे। शादी के बाद पति-पत्नी दोनों मिलकर यूट्यूब चैनल पर काम करते थे। इसी दौरान शिक्षिका की नौकरी सरायरंजन प्रखंड के मनिका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षिका के पद पर लग गई।

पति-पत्नी के बीच अनबन

शिक्षिका खेतापुर गांव में किराए के मकान में रहने लगी। पति के अनुसार इस बीच उसका व्यवहार बदलने लगा, जिसके कारण उसका पति उसे वापस अपने घर ले आया। फिर शिक्षिका अपने घर से ही स्कूल जाती थी। शिक्षिका के पति अनीश कुमार को भी शक था कि उसकी पत्नी किसी और से नजदीकियां बढ़ा रही है। पति को डर था कि कहीं उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी और से शादी न कर ले। शिक्षिका के ससुराल वाले हमेशा इस बात को लेकर असहज महसूस करते थे। इन सब बातों को लेकर शिक्षिका और उसके बीच हमेशा अनबन रहती थी।

हथियार बेचने वाला गिरफ्तार

इन्हीं सब कारणों से शिक्षिका के पति अनीश कुमार ने ससुर नरेश साह और सास के साथ मिलकर मर्डर को प्लान किया। प्लान के मुताबिक उन्हेंने शिक्षिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया गया था.

मनीषा कुमारी के ससुराल वालों के द्वारा साजिश के तहत मनीषा कुमारी के नाम से एक सुसाइड नोट भी बनाया गया था. पुलिस ने ससुराल वालों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया है. मृतका के पति ने जिस व्यक्ति से हथियार खरीदा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटनास्थल पर बरामद हुआ देसी पिस्तौल

पुलिस ने मनीषा कुमारी के पति अनीश कुमार, ससुर नरेश कुमार साह, सास सुनैना देवी, ललन कुमार और हर्षित राज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, 4 कारतूस, एक खोखा, दो मोजा, घटना के समय पहने कपड़े, मनीषा कुमारी द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट, 6 मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

यह भी पढ़ें :-

किस उम्र के बाद होती हैं जेरियाट्रिक बीमारियां, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी थे इसी बीमारी के शिकार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर हुई ED की रेड, जानें कैसे फंसे ?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से बॉलीबुड में शोक माहौल, सिकंदर का टाला टीजर

मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी का रहस्य बेहद रोचक, जानकार होगी हैरानी

Tags

bihar news