पटना: बिहार के लखीसराय जिले के लोदिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार की पिटाई कर उनकी बाइक तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले शिक्षक संजीव कुमार को एक छात्रा के साथ बंद कमरे में पकड़ा गया था। इसके बाद टाउन थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।
हालांकि लिखित शिकायत न मिलने पर शिक्षक को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। वहीं जैसे ही संजीव कुमार हिरासत से छूटकर स्कूल लौटे, ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। लोगों ने उन्हें घेरकर जमकर पिटाई की, जूतों की माला पहनाई और घंटों बंधक बनाए रखा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाने ले गई।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि शिक्षक पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। पुलिस इन आरोपों की भी जांच करेगी। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें ऐसा ही एक मामला हाल ही में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम चिंगरौद में भी सामने आया था, जहां एक शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: सुंदर साध्वी के समर्थन में उतरे महंत रवींद्र पुरी, कहा हमारी परंपरा कोई अपराध नहीं!