पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादी से ठीक पहले बड़ा हंगामा हो गया। फेरों से पहले ही दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ मैरिज हॉल पहुंच गई और शादी रुकवाने की मांग करने लगी। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ने का फैसला किया। सदमे में आकर दूल्हे की मां को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना गुरुवार सुबह की है, जब दुल्हन का परिवार बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था। इसी दौरान एक महिला अपनी बेटी के साथ शादी स्थल पर पहुंची और दुल्हन के पिता से कहा कि जिस लड़के से वे अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, उसका उनकी बेटी के साथ पहले से प्रेम-प्रसंग है। प्रेमिका की मां ने साफ तौर पर ऐलान किया कि वह यह शादी नहीं होने देगी।
इस आरोप के बाद दुल्हन के घर में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। विवाद बढ़ता देख दूल्हे के परिवार ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस की डायल 112 टीम ने मां-बेटी से कहा कि अगर वे चाहें तो शादी कर सकती हैं या फिर थाने में शिकायत दर्ज कराएं। हालांकि, उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस पूरे हंगामे के बाद दुल्हन के परिवार ने तुरंत शादी तोड़ दी। इस फैसले से दूल्हे का परिवार आहत हो गया और दूल्हे की मां को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर मटन कहकर परोसा जा रहा बीफ, वायरल वीडियो में हुआ खुलासा