Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बोरीवली पश्चिम वजीरा नाका के पास गिरी तीन मंजिला इमारत

बोरीवली पश्चिम वजीरा नाका के पास गिरी तीन मंजिला इमारत

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के बोरीवली में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, बोरीवली पश्चिम वजीरा नाका के पास एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, इस इमारत के नीचे चार से पांच गाड़ियां खड़ी थी और इमारत गिरने के चलते ये गालियां फ़िलहाल मलबे में दबी हैं. इमारत का मलबा गाड़ी के ऊपर गिरने से […]

accident
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2022 15:37:38 IST

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के बोरीवली में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, बोरीवली पश्चिम वजीरा नाका के पास एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, इस इमारत के नीचे चार से पांच गाड़ियां खड़ी थी और इमारत गिरने के चलते ये गालियां फ़िलहाल मलबे में दबी हैं. इमारत का मलबा गाड़ी के ऊपर गिरने से सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि गनीमत है कि इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँच गई हैं और पुलिस की टीम मलबा हटाने का काम कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ये बिल्डिंग बहुत ही पुरानी थी और उसे पहले खाली करा लिया गया था, और तोड़ने का काम शरू था, तभी इमारत अचानक रोड की तरफ गिर गया, जिसमे तीन से चार गाडियां दबने से क्षतिग्रस्त हो गई है.

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’

Tags