Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हरियाणाः नारनौल में खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर एमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणाः नारनौल में खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर एमरजेंसी लैंडिंग

हिसार. हरियाणा के नारनौल में हेलिकॉप्टर कीआपात्कालीन लैंडिंग करवाई गई है. हुड्डा सेक्टर उतारने से पहले इस हेलिकॉप्टर को लहरोदा गांव के पास उतारने की कोशिश की गई, वहीं, आपात्कालीन लैंडिग में सफल नहीं होने पर उसके बाद नसीबपुर गांव के पास एक मार्बल हाउस के पास उतारने की कोशिश की. पायलेट को वहां भी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 18:12:39 IST

हिसार. हरियाणा के नारनौल में हेलिकॉप्टर कीआपात्कालीन लैंडिंग करवाई गई है. हुड्डा सेक्टर उतारने से पहले इस हेलिकॉप्टर को लहरोदा गांव के पास उतारने की कोशिश की गई, वहीं, आपात्कालीन लैंडिग में सफल नहीं होने पर उसके बाद नसीबपुर गांव के पास एक मार्बल हाउस के पास उतारने की कोशिश की. पायलेट को वहां भी सफलता नहीं मिला, आखिरकार मौसम भयंकर खराब हो गया और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हुडा सेक्टर एक में जान जोखिम में डालते हुए हेलिकॉप्टर को लैंड कराया.

Tags