Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • गाजीपुर में चलती बस में दौड़ा 11000 वोल्‍ट का करंट, कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका

गाजीपुर में चलती बस में दौड़ा 11000 वोल्‍ट का करंट, कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका

गाजीपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण सवारियों से भरी एक बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में करंट आने के कारण कई लोग […]

11000 volt electric current ran through a moving bus in Ghazipur, many people feared to be burnt alive
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2024 16:12:00 IST

गाजीपुर/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर में 11 हजार वॉल्ट की बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण सवारियों से भरी एक बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में करंट आने के कारण कई लोग बस से बाहर नहीं कूद पाए, जिसके कारण उनके जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।  अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

दरअसल, ये घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर जाने वाली रोड की बताई जा रही है। बस मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह के महाहर धाम पर कच्चे रास्ते से आ रही थी। इस दौरान बस में इतनी भीषण आग लगी थी , शुरूआत में स्थानीय लोग आग को बुझाने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे थे।

पीड़ित महिला ने बताई आंखो देखी

इस दौरान, बस में सवार और इस हादसे में पीड़ित एक महिला मीरा ने बताया कि बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। इनमें से काफी लोगों की मौत हो गई है। मीरा ने रोते हुए बताया कि वे लोग बरात लेकर गाजीपुर के महारे जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में बस में आग लग गई। बस में करीब 50 लोग थे। मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई। लेकिन मेरे बच्चे भी उसी बस में थे जो आग की चपेट में आ गए।

बारात ले कर जा रहे थे लोग

वहीं दूसरी तरफ घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए मऊ के जिला अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे के लिए बस में सवार होकर बारात जा रही थी। शादी शिवमंदिर में होनी थी। इसी बीच रास्ते में अचानक बस 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गई। जिससे बस में आग लग गई। ये आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हालांकि, अभी तक कितने लोग की मौत हुई है इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।