Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Look Back 2024: साल 2024 के 12 महीनों में 12 विमान क्रैश, कई लोगों की मौत, इस हादसे से दहल गया दिल

Look Back 2024: साल 2024 के 12 महीनों में 12 विमान क्रैश, कई लोगों की मौत, इस हादसे से दहल गया दिल

दक्षिण कोरिया में हुई यह दुर्घटना 1997 के बाद से देश की सबसे भीषण विमान दुर्घटना थी. 2024 के 12 महीनों में दुनिया भर में 12 विमान दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में 434 लोगों की जान चली गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2024 14:44:43 IST

नई दिल्ली: साल 2024 खत्म हो चुका है, लेकिन साल का आखिरी महीना पूरी दुनिया को कभी न भूलने वाला गम दे गया है. 2 दिन पहले पूरी दुनिया ने एक विमान हादसा देखा जिसमें 179 लोग जिंदा जल गए. दक्षिण कोरिया में हुई यह दुर्घटना 1997 के बाद से देश की सबसे भीषण विमान दुर्घटना थी. 2024 के 12 महीनों में दुनिया भर में 12 विमान दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में 434 लोगों की जान चली गई.

1. जापान

जापान में 2 जनवरी 2024 को टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटना हुई. जापान एयरलाइंस (JAL) का विमान एक छोटे विमान से टकरा गया. टकराते ही विमान में आग लग गई. इसी हादसे में छोटे विमान में सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गई.

2. कनाडा

साल 2024 में 23 जनवरी को कनाडा में एक विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना कनाडा में फोर्ट स्मिथ के पास हुई.

3. रूस

रूस में 24 जनवरी को एक विमान हादसा हुआ था. एक रूसी सैन्य विमान बेलगोरोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 74 लोगों की मौत हो गई. विमान में 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी चालक दल के सदस्य सवार थे.

4. रूस- 12 मार्च

बता दें की रूस में इसके बाद एक और 12 मार्च को विमान दुर्घटना हुई थी. इवानोवो ओब्लास्ट में एक इल्यूशिन IL-76 मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में 7 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स समेत 15 लोगों की मौत हो गई.

5. अजरबैजान

19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में राष्ट्रपति और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत नौ लोगों की जान चली गई. घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाके को पार करते समय नियंत्रण खोने के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान के जोल्फा शहर के पास हुआ.

6. मलावी

10 जून 2024 को अफ्रीकी देश मलावी में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा का विमान 10 जून को अचानक गायब हो गया और फिर इस विमान का मलबा मिला। हादसे में विमान में सवार उपराष्ट्रपति समेत नौ लोगों की मौत हो गई.

7. काठमांडू

24 जुलाई 2024 को नेपाल के काठमांडू में एक विमान दुर्घटना हुई थी। शोरिया एयरलाइंस का विमान पोखरा के लिए उड़ान भरते समय त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 9N-AME विमान हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी.

8. साओ पाउलो

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विनहेडो में 9 अगस्त, 2024 को वोइपास फ्लाइट 2283 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. विमान के इंजन में बर्फ जमा होने के कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई.

9. बैंकॉक

23 अगस्त 2024 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक विमान हादसा हुआ. इस हादसे में विमान में सवार 9 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 थाई पायलट, 2 थाई नागरिक और 5 चीनी नागरिक शामिल हैं.

10. अजरबैजान

रूस की राजधानी बाकू से ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भरने वाला अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान 25 दिसंबर 2024 को अज़रबैजान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास एक खाली मैदान में हुआ. दुर्घटना में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गईविमान दो टुकड़ों में टूट गया और उसमें आग लग गई.

11. साउथ कोरिया

29 दिसंबर 2024 को साउथ कोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार 181 लोगों में से 179 लोगों की मौत हो गई। दो लोग बच गए, लेकिन बुरी तरह झुलस गए. पायलट ने आपात स्थिति में विमान की बेली लैंडिंग कराई थी.

12. कनाडा

कनाडा में ही 29 दिसंबर को एयर कनाडा की एक फ्लाइट आग का शिकार हो गई थी. नोवा स्कोटिया प्रांत के हैलिफ़ैक्स हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान के गियर ने काम नहीं किया, जिससे विमान में आग लग गई। हादसे में विमान में सवार 73 लोगों को बचा लिया गया.

13. ग्रामाडो

दिसंबर 2024 में ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. मलबे की चपेट में आकर जमीन पर खड़े 17 लोग घायल हो गए।

Also read…

साल के आखिरी दिन शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, भरभरा कर गिरे सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों ने बिगाड़ा मूड