Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • DPS और कैंब्रिज समेत दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कहा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग…

DPS और कैंब्रिज समेत दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, मेल में कहा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग…

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

Delhi School Bomb Threat
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 09:51:42 IST

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। डीपीएस स्कूल के सभी अभिभावकों को आज छुट्टी का संदेश भेजा गया है। इस बार भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। यह ईमेल रात 12:54 बजे भेजा गया।

इन 16 स्कूलों कों मिली धमकी

जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिन 16 स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव और कटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी शामिल हैं। पुलिस जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

आप बैग चेक नहीं करते..

ई-मेल के जरिए भेजी गई धमकी में कहा गया है, ‘यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई रेड रूम भी हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हैं। आज से 14 दिसंबर यानी कल तक दोनों दिन एक पैरेंट्स -टीचर मीटिंग (पीटीएम) होने जा रही है। इन दोनों दिन बम धमाके होने का एक बड़ा फायदा यह भी है। बम धमाके 13 दिसंबर को होंगे या 14 दिसंबर को, यह तो गोपनीय है, लेकिन यह तय है कि बम अभी से लगाए जा चुके हैं।’

ये भी पढ़ेंः- संविधान पर चर्चा के साथ आज होगा प्रियंका का ‘डेब्यू’, राहुल के साथ संसद में पहली बार बोलेंगी

कांग्रेस करेगी UP विधानसभा का घेराव, 18 दिसंबर का पूरा प्लान सेट

Tags