Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Manipur: मणिपुर बर्बरता मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, सीएम बोले- कोई बख्शा नहीं जाएगा

Manipur: मणिपुर बर्बरता मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, सीएम बोले- कोई बख्शा नहीं जाएगा

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन […]

Manipur: मणिपुर बर्बरता मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, सीएम बोले- कोई बख्शा नहीं जाएगा
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2023 21:36:36 IST

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

दूसरा आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सीएम बीरेन ने प्रेस वार्ता कर दूसरे आरोपी के भी गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीडियो   के संज्ञान में आने के बाद ही हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। इससे पहले आज सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, अभी मुझे जानकारी मिली है कि इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। अन्य लोग भी जल्द गिरफ्तार होंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

पूरे देश को शर्मिंदा किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मणिपुर (Manipur) से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर संसद सत्र शुरू होने से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, मणिपुर की इस घटना ने मुझे बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भर दिया है। इस घटना ने पूरे देश को शर्मिंदा किया है।

सीएम इस्तीफा दें – कांग्रेस

दूसरी ओर मणिपुर (Manipur) हिंसा को लेकर पहले से केंद्र सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस ने भी अब अपना हमला तेज कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार यानी आज मणिपुर की घटना व स्थिति को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की है।

मणिपुर के वायरल वीडियो पर राज्यसभा में हंगामा, 2 बजे तक स्थगित कार्यवाही