Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • शादी के घर में पसरा मातम, बरात में जा रही बस के साथ हुआ हादसा

शादी के घर में पसरा मातम, बरात में जा रही बस के साथ हुआ हादसा

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे, ये घटना उधमपुर जिले के रामनगर […]

Udhampur Accident
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2022 19:12:16 IST

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे, ये घटना उधमपुर जिले के रामनगर तहसील की बताई जा रही है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

बस दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र के मजौरी में सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. अभी मैंने डीसी कृतिका ज्योत्सना से बात की है, वह मुझे लगातार इस हादसे के बार में अपडेट दे रही हैं. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि घायलों की हर संभव सहायता की जा रही है और जिन्हें आगे के इलाज के लिए कहीं और रेफेर किया जाएगा, उन्हें उस जगह ट्रांसफर कर उनका इलाज करवाया जाएगा.

 

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा