Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बोरवेल में 10 दिन से फंसी 3 साल की चेतना की मौत, 700 फुट गहराई से निकाली गई

बोरवेल में 10 दिन से फंसी 3 साल की चेतना की मौत, 700 फुट गहराई से निकाली गई

राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 10 दिनों से फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को आखिरकार बुधवार को निकाल लिया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Resue in rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2025 20:31:08 IST

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटपूतली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर 3 साल की बच्ची चेतना 10 दिनों तक फंसी रही। काफी कठिनाइयों के बावजूद, उसे बुधवार को बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और बोरवेल के समानांतर सुरंग खोदने के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया।

एनडीआरएफ चीफ बोले मृत पाया

बच्ची को अस्पताल में तुरंत भर्ती किया गया, लेकिन चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद उसे मृत पाया गया। एनडीआरएफ के चीफ योगेश मीणा के अनुसार, बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया था और उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

परिवार ने प्रशासन पर लगाये आरोप

बच्ची के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। इस बचाव अभियान को राज्य के सबसे लंबा और जटिल अभियान माना जा रहा है। घटना को कोटपूतली के सरुंड थाना क्षेत्र के कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में घटित हुई थी। बच्ची की गिरने की घटना कैमरे में कैद हुई और ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए बोरवेल में पाइप डाली गई थी।

Read Also: जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा, गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश, दो की हालत गंभीर