Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 44.08% मतदान, उधमपुर-कठुआ में बंपर वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 44.08% मतदान, उधमपुर-कठुआ में बंपर वोटिंग

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज में मंगलवार, 1 अक्टूबर को वोटिंग जारी है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख वोटर्स अपना वोट डाल रहे हैं। तीसरे चरण में जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 387 पुरुष और 28 महिला […]

Jammu and Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 14:12:32 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज में मंगलवार, 1 अक्टूबर को वोटिंग जारी है। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख वोटर्स अपना वोट डाल रहे हैं। तीसरे चरण में जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दोपहर बजे तक 44.08% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा उधमपुर में 51.66% जबकि सबसे कम बारामुल्ला में 36.60% मतदान हुआ है।

इन जगहों पर वोटिंग प्रतिशत-

बांदीपुर-42.67%
बारामुल्ला-36.60%
जम्मू-43.36%
कठुआ-50.09%
कुपवाड़ा-42.08%
सांबा-49.73%
उधमपुर-51.66%

अफजल गुरु का भाई लड़ रहा चुनाव

चुनाव आयोग के मुताबिक थर्ड फेज में 169 ऐसे कैंडिडेट्स हैं जो कि करोड़पति हैं। वहीं 67 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा के पास सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति है। इस चरण में संसद हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु का बड़ा भाई एजाज अहमद भी चुनाव लड़ रहा है। वह सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

 

इजरायल के खिलाफ खड़ा होगा भारत! ईरान ने कह दी ऐसी बात कि मोदी पर फट पड़ेंगे नेतन्याहू