नई दिल्ली। ‘भारत रत्न’ डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद को लोग ‘मिसाइल मैन’ के नाम से जानते हैं। मिसाइल मैन की कहानी बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। भारत के 11वें राष्ट्रपति पर एक बायोपिक बनाने जा रही है, जिसमें तमिल सुपरस्टार धनुष मुख्य किरदार में होंगे। अब्दुल कलाम की बायोपिक को ‘आदिपुरुष’ बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनाई जाएगी।
इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 सुर्खियों में है। जहां दुनियाभर के फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इसी दौरान ‘तानाजी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर ओम राउत भी फेस्टिवल का हिस्सा हैं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘कलाम’ की ऑफिशियली अनाउंस की है। उनकी फिल्म में तमिल अभिनेता धनुष ए पी जे कलाम की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति की किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ पर आधारित होगी। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को पर्दे पर उतारा जाएगा। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और भूषण कुमार प्रोड्यूस करने वाले हैं। उनकी फिल्म अभी प्रोडक्शन के चरण में है।
धनुष और ओम राउत दोनों ही नेशनल अवॉर्ड विनिंग कलाकार हैं। ऐसे में दोनों का कोलैब देखने में काफी रोचक होने वाला है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ‘कलाम’ से पहले धनुष की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म रिलीज होगी, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। उनकी फिल्म में कृति सेनन भी मुख्य किरदार में होंगी। फिल्म की अनाउंसमेंट बुधवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई। जब इस फिल्म की कास्ट में धनुष का नाम देखा गया, तो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई। फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं जैसे ही फैंस को पता चला कि इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट करने वाले हैं, तब उन्होंने मेकर्स और डायरेक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने चिंता जताई कि ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने ‘आदिपुरुष’ फिल्म बनाई थी। जिसके बाद से वो फिल्म कलाम के लिए काफी परेशान हैं। वो बस उम्मीद कर रहे हैं कि ओम राउत ‘कलाम’ को ‘आदिपुरुष’ से अच्छी और बेहतर बनाएं।
ये भी पढ़े