Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बैंगलोर के अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आया नया मोड़, बाइक पर सवार होकर भागे निकिता की मां और भाई

बैंगलोर के अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आया नया मोड़, बाइक पर सवार होकर भागे निकिता की मां और भाई

निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनके देवर रात के अंधेरे में घर में ताला लगाकर फरार हो गए। इस दौरान अतुल की सास निशा सिंघानिया का मीडिया के सवालों से बचते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

Atul Subhash Suicide Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2024 10:39:43 IST

नई दिल्लीः अतुल सुभाष आत्महत्या मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच मामले में चार लोगों पर FIR दर्ज हुई है। बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है। अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले बनाए गए करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले की जांच के लिए बंगलूरू पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंच गई है। जैसे ही अतुल सुभाष के ससुराल वालों को इस बात की जानकारी मिली तो वे देर रात घर में ताला लगाकर वहां से चले गए।

कैमरा को देख हाथ जोड़ रही थी निकिता की मां 

निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनके देवर रात के अंधेरे में घर में ताला लगाकर फरार हो गए। इस दौरान अतुल की सास निशा सिंघानिया का मीडिया के सवालों से बचते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में वो हाथ जोड़ रही हैं, लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दे रही हैं और फिर बाइक पर बैठकर चली गईं। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर के थाने के पास खोवामंडी में अपने मकान में रहते हैं। यहीं पर उनकी कपड़े की दुकान भी है।

9 दिसंबर को की आत्महत्या

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने बेडरूम के सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर ‘जस्टिस इज ड्यू’ लिखा हुआ था। इससे पहले, डेढ़ घंटे के वीडियो और 24 पन्नों के पत्र में अतुल ने अपनी आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था। उनकी शादी 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी, जिनसे उनका एक बच्चा भी है।

ये भी पढ़ेंः- वो 5-6 दिन तक नहाती नहीं थी इसलिए संबंध नहीं बनाता.., अतुल सुभाष ने सुसाइड…

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गया था जेल, बाहर निकलकर किए उसी के टुकड़े,…