Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन पटरी से उतरी, 5 नंबर प्लेटफार्म की घटना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन पटरी से उतरी, 5 नंबर प्लेटफार्म की घटना

नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार की शाम बड़ी खबर आई। खबर है कि ट्रेन नंबर 04078 की 4 बोगियां प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि यह घटना 5:50 बजे हुई। साथ ही कुछ ट्रेनें शिवाजी ब्रिज और अलग-अलग स्थानों पर रुकी […]

Demo Pic
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 20:37:16 IST

नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार की शाम बड़ी खबर आई। खबर है कि ट्रेन नंबर 04078 की 4 बोगियां प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि यह घटना 5:50 बजे हुई। साथ ही कुछ ट्रेनें शिवाजी ब्रिज और अलग-अलग स्थानों पर रुकी हुई हैं। घटना के बाद ही मौके पर DRM और अधिकारियों की टीम पहुंच चुकी है।

 

➨ जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

खबर है कि उत्तर रेलवे के CPRO दीपक कुमार ने कहा है कि गनीमत रही कि सभी डिब्बे खाली थे, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे से ट्रेनें प्रभावित हुईं है। कई सारी ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कुछ अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। इसके चलते मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दीपक कुमार के मुताबिक थाने के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम स्थिति सामान्य करने में जुटी है। जल्द ही रास्ते क्लियर कर दिए जाएंगे। फिलहाल स्थिति सामान्य होने में 2-3 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लग सकता हैं। हादसे के बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रेल अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

 

खबर अपडेट की जा रही है…

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश