नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई, जबकि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने बेहतरीन शतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 177 रनों की यादगार पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना डाला।
हाल ही में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 352 रन के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। लेकिन इस बार इंग्लैंड की टीम वैसा दम नहीं दिखा पाई। अंतिम तीन ओवरों में अफगानिस्तान के घातक गेंदबाजों ने ऐसा दबाव बनाया कि इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
47 ओवर तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 301 रन बना लिए थे और जीत के लिए सिर्फ 18 गेंदों में 25 रन की जरूरत थी। हालांकि, 46वें ओवर में जो रूट 120 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया। अब सारी उम्मीदें ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन पर थीं कि वह टीम को जीत तक ले जाएंगे।
लेकिन आखिरी तीन ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी। अजमतुल्लाह उमरजई और फजल हक फारुकी की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का निचला क्रम टिक नहीं पाया। 48वें ओवर में उमरजई ने ओवर्टन को पवेलियन भेजा, और अगले ही ओवर में फारुकी ने जोफ्रा आर्चर का विकेट झटक लिया। 50वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले ही आदिल रशीद भी आउट हो गए। इस तरह अफगानिस्तान ने आखिरी तीन ओवरों में धमाकेदार वापसी करते हुए 8 रन से जीत अपने नाम कर ली।