नई दिल्ली: सोदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह ओमरजाई की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मुकाबले में सेमीफाइनल का टिकट दांव पर है। अब अफगानिस्तान के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्या वे इस बड़े स्कोर का बचाव कर पाएंगे और कंगारुओं को चौंका पाएंगे?
सोदिकुल्लाह अटल की शानदार 85 रनों की पारी के बाद अजमतुल्लाह ओमरजाई ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार अंदाज में अर्धशतक जड़ा। ओमरजाई ने 63 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।
अफगानिस्तान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। स्पेंसर जॉनसन ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया। इसके बाद इब्राहिम जादरान और सोदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की। इब्राहिम जादरान (22) को एडम जाम्पा ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत शाह जुर्माते (12) को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया, तब टीम का स्कोर 91 रन था। इसके बाद सोदिकुल्लाह अटल और कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने 68 रनों की साझेदारी निभाई। अटल अपने शतक से चूक गए और 95 गेंदों में 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 49 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
Read Also: RCB vs GG, WPL 2025 Highlights: एश्ले गार्डनर का तूफान, आरसीबी की लगातार तीसरी हार से मचा हड़कंप!
Read Also: स्पेंसर जॉनसन की आग उगलती यॉर्कर! रहमानुल्लाह गुरबाज़ हुए बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड, देखें वीडियो