Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आतंकी हमले के इनपुट के बाद, जम्मू से पठानकोट तक रेड अलर्ट जारी

आतंकी हमले के इनपुट के बाद, जम्मू से पठानकोट तक रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान एक बार फिर घुसपैठ करवाने और सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। इसका इनपुट सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिया गया है। इसके बाद हमले की आशंका को देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं सुरक्षा बलों के लिए भी […]

आतंकी हमले
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 13:15:36 IST

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान एक बार फिर घुसपैठ करवाने और सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। इसका इनपुट सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिया गया है। इसके बाद हमले की आशंका को देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं सुरक्षा बलों के लिए भी विशेष हिदायतें जारी कर दी गई है।

सुरक्षा एंजेसियों के अनुसार आईएसआई और पाकिस्तानी एजेंसियां हीरानगर सेक्टर में हमला करने की योजना बना रही है, साथ ही आतंकी लांचपैड शकरगढ़ में संदिग्धों की मौजूदगी को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गलवार के आर्मी पब्लिक स्कूल को सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है, वहीं सभी महत्वपूर्ण इमारतों और संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करते हुए गश्त और नाकेबंदी की जा रही है।

सैन्य क्षेत्रों की सुरक्षा में की गई बढ़ोतरी

खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि किसी सैन्य संस्थान या फिर उससे सटे इलाके को निशाना बनाया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों इसलिए भी चौकस हो गई हैं कि घुसपैठ करवाए जाने के अलावा हमले के लिए जम्मू कश्मीर में पहले से दाखिल हो चुके आंतकियों या फिर ओवर ग्राउंड वर्करों की भी मदद ली जा सकती है। हमले को देखते हुए तमाम सैन्य क्षेत्रों की सुरक्षा को कई गुणा बढ़ा दिया गया है। पुलिस और अर्ध सैनिक बल भी अलर्ट पर हैं।

पुलवामा की तरह हो सकता है हमला

इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि पुलवामा हमले की तरह सैन्य वाहनों को भी निशाना बनाया जा सकता है। इस वजह से अकेले सैन्य वाहनों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी भी बाजार अथवा अन्य स्थानों पर सैन्य वाहन पार्क ना किए जाएं।