Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • शशि थरूर के बाद इस कांग्रेस नेता ने कर दी मोदी का तारिफ,ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

शशि थरूर के बाद इस कांग्रेस नेता ने कर दी मोदी का तारिफ,ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर हाल के दिनों में मोदी सरकार की विदेश नीति और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर चर्चा में रहे हैं. उनके इस रुख ने कांग्रेस के अंदर हलचल मचा दी थी. अब एक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी मोदी सरकार के एक कदम की सराहना की है. जिसने पार्टी के भीतर और बाहर बहस को और तेज कर दिया है.

congress mp shashi tharoor
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2025 17:55:13 IST

Congress Mp Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर हाल के दिनों में मोदी सरकार की विदेश नीति और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर चर्चा में रहे हैं. उनके इस रुख ने कांग्रेस के अंदर हलचल मचा दी थी. अब एक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी मोदी सरकार के एक कदम की सराहना की है. जिसने पार्टी के भीतर और बाहर बहस को और तेज कर दिया है. शशि थरूर ने जहां रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की तटस्थ नीति और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तारीफ की थी. वहीं आनंद शर्मा ने भी सरकार की सैन्य और कूटनीतिक रणनीति को सराहा है.

आनंद शर्मा का बयान

आनंद शर्मा जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. जिसने हाल ही में एक बयान में कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. यह राष्ट्रीय हित में उठाया गया एक साहसिक कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के आतंकवादी समर्थन को बेनकाब करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. शर्मा ने सरकार की उस पहल की तारीफ की. जिसमें सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की कूटनीति

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले जिसमें 27 लोग मारे गए थे. जिसके जवाब में भारत ने 6-7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई के बाद भारत ने वैश्विक समुदाय को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए सात सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल बनाए. जिसमें शशि थरूर को एक डेलिगेशन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई. आनंद शर्मा ने इस कदम को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया और कहा कि यह भारत की कूटनीतिक ताकत को दर्शाता है.

कांग्रेस के अंदर असहजता

शशि थरूर और आनंद शर्मा के इन बयानों ने कांग्रेस के भीतर असहज स्थिति पैदा कर दी है. पार्टी के कुछ नेता जैसे जयराम रमेश और अशोक गहलोत, थरूर के रुख से पहले ही नाराज थे. जयराम रमेश ने कहा यह उनकी व्यक्तिगत राय है. यह पार्टी की राय नहीं है. वहीं गहलोत ने सुझाव दिया कि थरूर को ऐसी जिम्मेदारियों को स्वीकार करने से पहले पार्टी नेतृत्व से परामर्श करना चाहिए था. आनंद शर्मा के बयान ने इस विवाद को और हवा दी है क्योंकि पार्टी का एक धड़ा इसे पार्टी लाइन से विचलन मान रहा है.

बीजेपी ने किया स्वागत

दूसरी ओर बीजेपी ने थरूर और शर्मा के बयानों का स्वागत किया है. बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा देर आए दुरुस्त आए. केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी शर्मा और थरूर की स्पष्टवादिता की सराहना की. बीजेपी का कहना है कि यह राष्ट्रीय हित में विपक्ष की एकता को दर्शाता है.

यह भी पढ़े- अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, हमलावर ने फिलिस्तीन के समर्थन में की नारेबाजी

Tags