Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन पहले ही PM ने किया था उद्घाटन

अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन पहले ही PM ने किया था उद्घाटन

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन एक दुर्घटना का शिकार हो गई है. गनीमत है कि इस हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है. हाल ही में ट्रेन का उद्घाटन 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गया था. बताया जा रहा है कि ट्रेन के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 15:24:30 IST

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन एक दुर्घटना का शिकार हो गई है. गनीमत है कि इस हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है. हाल ही में ट्रेन का उद्घाटन 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गया था. बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे आवारा मवेशी आ गए थे, जिसके चलते ये हादसा हो गया.

वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब 11:15 के आसपास हुआ. वहीं, रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी, जिस दौरान ये हादसा हो गया. गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गई, इसके चलते ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा, हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है और किसी प्रकार की कोई हानि भी नहीं हुई है.

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद

Tags