Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Hanuman Jayanti को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी, जानिए दिल्ली और बंगाल में क्या है इतंजाम

Hanuman Jayanti को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी, जानिए दिल्ली और बंगाल में क्या है इतंजाम

नई दिल्ली। आज देश भर में Hanuman Jayanti को मनाया जा रहा है। इसी दौरान दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा यात्रा के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए […]

Hanuman Jayanti
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 10:32:37 IST

नई दिल्ली। आज देश भर में Hanuman Jayanti को मनाया जा रहा है। इसी दौरान दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा यात्रा के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कहा है। सरकार ने कहा है कि राज्य ऐसे हर तत्व पर नजर रखे, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका बन सकती हो

बता दें, इससे पहले 30 मार्च को रामनवमी पर बिहार और बंगाल समेत अन्य राज्यों में हिंसा देखने को मिली थी। हिंसा में जहां कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वहीं दुकानों और घरों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन ऐसी कोई घटना ना हो इसको लेकर केंद्र सरकार भी खास नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में दो बड़े राज्य दिल्ली और बंगाल में क्या है तैयारी आइए जानते हैं –

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट में

पिछले साल 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में Hanuman Jayanti के मौके पर हुई हिंसा के बाद इस बार दिल्ली पुलिस काफी ज्यादा सतर्क है। बता दें, कल विहिप ने दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकाले जाने की परमिशन मांगी थी, जिसे पहले दिल्ली पुलिस ने देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में कुछ दूरी तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई है। बता दें, यह शोभा यात्रा पूरे पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त के साथ निकाली जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने एक निश्चित रूट पर ही शोभा यात्रा को निकाले जानी की अनुमति दी है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में जिस रूट पर शोभा यात्रा को निकाला जाना है, उस रास्ते को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। ऐसे में एक निश्चित रूट पर कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। बता दें, इससे पहले पुलिस ने एक दिन पहले ही जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला था। इसके अलावा पूरे इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया हैं।

बंगाल के तीन जिलों में अर्धसैनिक बल तैनात

वहीं पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी हनुमान जयंती को देखते हुए राज्य के तीन जिलों हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला लिया है। बता दें, इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार को हनुमान जयंती के दौरान शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों को राज्य में तैनात करने के निर्देश दिए थे।

उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने भी राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर जहां पर हाल ही में हिंसा हुई, अधिक संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए है।

इसके अलावा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती के मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा कि, हनुमान जयंती के मौके पर में सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।  बंगाल शांति की भूमि है।

विहिप बंगाल में करेगा 500 कार्यक्रम

बता दें, हनुमान जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद राज्य में करीब 500 कार्यक्रम आयोजित करने वाला है। मामले पर विहिप के राष्ट्रीय सहायक सचिव सचिंद्रनाथ का कहना है कि, राज्य में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ शामिल नहीं होगा। इसके अलावा पूरे राज्य में छोटे स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।