Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमरनाथ गुफा के पास फिर आई बाढ़, 4 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया

अमरनाथ गुफा के पास फिर आई बाढ़, 4 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया

श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा के पास फिर से बाढ़ आ गई है. मंगलवार को तेज बारिश के कारण गुफा के आसपास मौजूद जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया. ऐसे में खतरे को देखते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अमरनाथ […]

Amarnath Yatra flood
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2022 18:18:13 IST

श्रीनगर, अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा के पास फिर से बाढ़ आ गई है. मंगलवार को तेज बारिश के कारण गुफा के आसपास मौजूद जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया. ऐसे में खतरे को देखते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा कर रहे 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को बाढ़ और खराब मौसम के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. जानकारी दी गई है कि इलाके में रुक-रुककर तेज बारिश शुरू हो जा रही है.

वहीं इस पूरी घटना पर इंडो तिब्बतन पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास से बाढ़ के खतरे को देखते हुए 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को पंचतरणी में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. आईटीबीपी के अनुसार अब मौसम साफ होने के कारण बाढ़ जैसा कोई खतरा नहीं है और इलाके में हालात पूरी तरह सामन्य है.