Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • नीतीश का गजब दिमाग! एक ओर छू रहे PM मोदी के पैर… दूसरी ओर बीजेपी को दे डाली ये धमकी

नीतीश का गजब दिमाग! एक ओर छू रहे PM मोदी के पैर… दूसरी ओर बीजेपी को दे डाली ये धमकी

पटना/नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में व्यस्त में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने बिहार में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही पार्टी जेडीयू ने उसके सामने बड़ी मांग कर दी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू 2025 के चुनाव में ज्यादा सीटों […]

Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2024 19:59:51 IST

पटना/नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में व्यस्त में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने बिहार में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रही पार्टी जेडीयू ने उसके सामने बड़ी मांग कर दी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू 2025 के चुनाव में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.

JDU ने इतनी सीटों पर शुरू की तैयारी

जानकारी के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस बार 125 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की 243 सीटों में से 115 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

पिछले चुनाव में खराब रहा था प्रदर्शन

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने भले ही बीजेपी से पांच सीटें ज्यादा 115 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका प्रदर्शन भाजपा की तुलना में काफी खराब रहा था. भाजपा ने जहां 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 पर जीत हासिल की थी. वहीं, जेडीयू सिर्फ 43 विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. ऐसे में इस बार जेडीयू का ज्यादा सीटें मांगना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

इसके साथ ही जेडीयू की इस मांग के बाद अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि एक ओर जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते रहते हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी जेडीयू विधानसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटें मांगना चाहती है.

यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने फिर कह दी ऐसी बात… BJP महिला की हुई खिंचाई, चुनाव जीतने के लिए चली चाल