Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, UPA के दौरान पीएम मोदी को फंसाने के लिए मेरे ऊपर बनाया था दबाव

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, UPA के दौरान पीएम मोदी को फंसाने के लिए मेरे ऊपर बनाया था दबाव

नई दिल्ली। देश में विपक्षी नेताओं पर सीबीआई के छापों को लेकर सत्ता पक्ष को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीआई के दुरुपयोग पर हैरतअंगेज खुलासा किया है। बता दें, एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे सीबीआई के दुरुपयोग पर सवाल किया गया […]

अमित शाह
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 14:07:47 IST

नई दिल्ली। देश में विपक्षी नेताओं पर सीबीआई के छापों को लेकर सत्ता पक्ष को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीआई के दुरुपयोग पर हैरतअंगेज खुलासा किया है। बता दें, एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे सीबीआई के दुरुपयोग पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान सीबीआई ने गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया गया था।

क्या कहा गृहमंत्री अमित शाह ने ?

उन्होंने कहा कि सीबीआई कांग्रेस सरकार के दौरान कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में मोदी जी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने कभी हंगामा नहीं किया। इसके अलावा राहुल गांधी को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है या लोकसभा की सदस्यता गई है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में जाने के बजाय राहुल हो-हल्ला करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोष दे रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पर दोष मढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपने आपको दोषी ठहराए जाने के खिलाफ लड़ने के लिए ऊपरी अदालत में जाना चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी सजा पर रोक लगाने की अपील नहीं की है। यह किस तरह का अहंकार है। आप एहसान चाहते हैं। आप एक सांसद के रूप में बने रहना चाहते हैं और अदालत के समक्ष भी नहीं जाएंगे।