नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझान सामने आ गए हैं। रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी मुस्लिम बहुल इलाकों में भी लीड ले रही है। सीलमपुर, ओखला, बल्लीमारान में भाजपा आगे चल रही है। ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं। मनीष आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान से 500 वोटों से आगे चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान खुद को पीछे देखकर सदमे में चले गए हैं। उनकी तबियत बिगड़ गई है।
बता दें कि ओखला में 50 फीसदी मुस्लिम आबादी है। यहां पांच वॉर्ड है, जिसमें अबुल फजल एनक्लेव, जाकिर नगर , मदनपुर खादर पूर्व, मदनपुर खादर पश्चिम, सरिता विहार है। यहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है। बाटला हाउस, अबुल फजल एनक्लेव, जाकिर नगर, जोगाबाई, हाजी कॉलोनी, ओखला विहार, शाहीन बाग , नूर नगर, गफ्फार मंजिल जैसे इलाकों में मुसलमानों का वर्चस्व है। मुस्लिमों के गढ़ में मुश्किल से भाजपा समर्थक मिलते हैं लेकिन सरिता विहार, मदनपुर खादर और जसोला में हिंदू मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं। अगर हिन्दुओं ने एकमुश्त वोट मनीष चौधरी को दे दिया तो वो जीत जाएंगे क्योंकि इस बार मुस्लिम वोटर्स कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के बीच में बंट गए हैं।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। एग्जिट पोल में भाजपा सरकार का अनुमान है। अगर एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा सरकार बनती है तो यह 27 साल बाद उसकी दिल्ली की सत्ता में वापसी होगी। 1993 में बीजेपी ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। 5 साल में 3 सीएम बने थे–मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज।
AAP के दफ्तर में छाई मायूसी! हलवाई वापस भेजे गए, बैंड-बाजा वाले भी बिना पैसे लिए निकले