Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ओडिशा में हुआ एक और ट्रेन हादसा, मेंधापाली में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरीं

ओडिशा में हुआ एक और ट्रेन हादसा, मेंधापाली में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरीं

भुवनेश्वर। शुक्रवार देर रात को हुए ट्रेन हादसे के बाद आज फिर ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली में ट्रेन पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए है। फिलहाल इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ईस्ट […]

ओडिशा में हुआ एक और ट्रेन हादसा, मेंधापाली में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरीं
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 11:30:24 IST

भुवनेश्वर। शुक्रवार देर रात को हुए ट्रेन हादसे के बाद आज फिर ओडिशा के बारगढ़ जिले के मेंधापाली में ट्रेन पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए है। फिलहाल इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे का आया बयान

घटना को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि, बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव यहां पर किया जाता है।