Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • CM Yogi को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने की बनाई थी योजना

CM Yogi को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने की बनाई थी योजना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी-112 पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, सीएम योगी को धमकी देने वाले का नाम आमीन बताया जा रहा है। आमीन को कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस […]

गिरफ्तार
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 16:56:55 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी-112 पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, सीएम योगी को धमकी देने वाले का नाम आमीन बताया जा रहा है। आमीन को कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था इसलिए उसने उनके फोन का इस्तेमाल करते हुए धमकी भरा संदेश योगी के नाम भेजा था। पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए उसने दो दिन पहले उनका मोबाइल फोन भी चोरी किया था।

23 अप्रैल को किया था मैसेज

बता दें, 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्स एप नंबर पर एक मैसेज आया था। जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मामले को लेकर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई थी। पुलिस ने अपनी जांच के बाद अब धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक के जरिए भी मिल चुकी है धमकी

ऐसा पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस प्रकार की धमकी मिली हो, योगी सरकार के सख्त कदमों के चलते कई बार उन्हें इस तरह की जानलेवा धमकी दी जा चुकी है। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी सीएम को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली थी। ये फेसबुक पोस्ट बागपत के अमन रजा के प्रोफाइल से शेयर किया गया था, फेसबुक पर इस पोस्ट में भी मुख्यमंत्री योगी को गोली से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।

CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने किया मैसेज, मामला दर्ज